अंबाला। अंबाला के पैतृक गांव नन्योला में मंदिर का छज्जा गिरने से चपेट में आकर दो छात्राओं की मौत हो गई, वहीं तीसरी छात्रा सिमरन की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका जिला नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों छात्राएं धूप से बचने के लिए मंदिर के छज्जे के नीचे खड़ी हुई थीं। घायल सिमरन भी इसी गांव की रहने वाली है। नन्योला प्रदेश परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के पैतृक गांव है।
बताया जा रहा है कि देवी मंदिर परिसर में करीब 2 महीने पहले ही यह छज्जा डाला गया था। मरने वाली दोनों छात्राएं पंजाब के तासलपुर की बताई जा रही हैं। घायल सिमरन भी इसी गांव की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि तीनों छात्राएं धूप से बचने के लिए मंदिर के छज्जे के नीचे खड़ी थी। समाचार लिखे जाने तक मृतक छात्राओं के नाम पता नहीं चल सके।