Home » कौशल चौधरी गैंग को हथियार उपलब्ध कराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
हरियाणा

कौशल चौधरी गैंग को हथियार उपलब्ध कराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पानीपत।  लॉरेंस बिश्नोई गैंग की विरोधी गैंग कौशल चौधरी गैंग को हथियार उपलब्ध कराने वाले दो बदमाशों को पानीपत सीआईए-2 की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पानीपत के चौटाला रोड पर अपनी कार में बैठे में थे। दरअसल सीआईए-2 की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अवैध हथियार लेकर कार में बैठे हैं।  इसके बाद कार्रवाई की गई।  इन दोनों को सीआईए ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने इनसे कौशल गैंग के अगले टारगेट के बारे में पता करेगी। इसके अलावा हथियारों के मुख्य तस्कर के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने लघु सचिवालय स्थित पुलिस सभागार में पत्रकार वार्ता कर पूरे मामले का पटाक्षेप किया है। उन्होंने बताया कि सीआईए-2 की टीम मंगलवार शाम को सिवाह बस स्टैंड के पास गश्त कर रही थी। टीम को सूचना मिली थी कि चौटाला रोड पर दो युवक कार में अवैध हथियार लेकर बैठे हैं। सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और कार सवार युवकों को हिरासत में लिया।