Home » फिरोजपुर के बांगर में हादसा, पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आई दो और फैक्ट्रियां
हरियाणा

फिरोजपुर के बांगर में हादसा, पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आई दो और फैक्ट्रियां

खरखौदा। सोनीपत के फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिससे दो अन्य फैक्ट्रियां भी चपेट में आ गईं। आग इतनी भयानक थी कि केमिकल से भरे ड्रम फटने लगे, जिससे आसमान में धुएं का गुबार उठता रहा। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार देर रात एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दो अन्य फैक्टरियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री के बाहर ताज इंटरप्राइजेज का बोर्ड लगा था, लेकिन फैक्ट्री मालिक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

तेज धमाकों के साथ फटे केमिकल से भरे ड्रम

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में रखे केमिकल से भरे ड्रम आग की चपेट में आने के कारण तेज धमाकों के साथ फटते रहे, जिससे आग और भीषण हो गई। आसमान में दूर तक धुएं का गुबार उठता रहा, जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था।

Search

Archives