Home » पत्नी मोबाइल पर करती थी चैट, पति को चरित्र पर होने लगा शक, पंखे से वार कर मौत के घाट उतारा
हरियाणा

पत्नी मोबाइल पर करती थी चैट, पति को चरित्र पर होने लगा शक, पंखे से वार कर मौत के घाट उतारा

फरीदाबाद। सारन थाने के अंतर्गत नंगला एन्क्लेव पार्ट दो में एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर में बिना पंखुड़ी वाला पंखा मारकर उसकी हत्या कर दी। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। आरोपित पति का कहना है कि पत्नी अक्सर मौबाइल पर व्यस्त रहती थी और चैट करती रहती थी। इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है?

जानकारी के अनुसार, मृतका मोबाइल फोन पर अधिक व्यस्त रहती थी। इस वजह से उसका पति से अक्सर झगड़ा होता था। गुरुवार देर रात इसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत हत्या तक आ गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजन को सौंप दिया गया है।

पांच साल की है बेटी

पुलिस के अनुसार, नंगला एन्क्लेव में रहने वाला ओम बिंदरपाल एक कंपनी में अकाउंटेंट है। उसकी शादी आठ साल पहले कुसलीपुर पलवल निवासी प्रीति के साथ हुई थी। इनके पांच साल की बेटी है। जब समय मिलता था तो प्रीति मोबाइल फोन देखती थी। चैट भी करती रहती थी। इसी बात को लेकर ओम बिंदरपाल नाराजगी जताता था। उसे प्रीती पर शक रहता था।

बेहोश होकर नीचे गिरी प्रीति

पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात को वह घर पर था। उसके माता-पिता भी घर पर ही थे। घर में छत वाला पंखा खराब था, इसलिए उसे उतारकर नीचे रखा हुआ था। उसकी पंखुड़ी खोलकर अलग रख दी थी। ओम बिंदरपाल ने इसी पंखे से प्रीति पर वार किया। प्रीति लहुलुहान हो गई और बेहोश होकर नीचे गिर गई। वहीं, ओम बिंदर के माता-पिता अपनी पोती को लेकर पुलिस चौकी आए और घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो प्रीति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतका के पति सहित उसके ससुरा शिवराम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।