Home » कॉफी की एक चुस्की लिवर की कई बीमारियों को कर सकती है दूर, जानें कब और कैसे करें सेवन
स्वास्थ्य

कॉफी की एक चुस्की लिवर की कई बीमारियों को कर सकती है दूर, जानें कब और कैसे करें सेवन

अगर आप सुबह उठकर कॉफी पीते हैं तो यह आपके लिवर के लिए फायदेमंद है। इससे लिवर की सेहत अच्छी रहती है। कॉफी पीने से लिवर की कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि अगर सीमित मात्रा में ब्लैक कॉफी पीते हैं तो इससे कई तरह के फायदे मिलते हैं। लिवर की जटिलताओं को कम करने में कॉफी मददगार है। कॉफी पीने से फैटी लिवर और लिवर सिरोसिस जैसी समस्याओं के खतरे को कम किया जा सकता है।

कई अध्ययन में यह बात कही गई है कि नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर की समस्या को दूर करने में कॉफी मदद करती है। कॉफी पीने से हार्ट संबंधी, न्यूरोलॉजिकल संबंधी और डायबिटीज जैसी समस्याओं में फायदा होता है। हालांकि इसके लिए आपको ये जानना जरूरी है कि रोजाना कितनी मात्रा में कॉफी पीनी चाहिए?

रोजाना कितनी कॉफी पीनी चाहिए?

चिकित्सकों की मानें तो आप दिनभर में 2-3 कॉफी पी सकते हैं। लिवर के लिए ब्लैक कॉफी को ज्यादा असरदार बताया जाता है। हालांकि कॉफी की ये मात्रा आपकी सेहत और अलग-अलग कंडीशन के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है।

चिकित्सक भी इस बात को कहते हैं कि कॉफी पीने से लिवर की सेहत ठीक रहती है। अगर आप रोजाना 2 कर कॉफी पीते हैं तो इससे लिवर की बीमारियों को कम किया जा सकता है। ब्लैक कॉफी खासतौर से लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर के खतरे को कम करती है। रिसर्च में कहा गया है कि कॉफी पीने से क्रोनिक लिवर डिजीज के खतरे को 71 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

कॉफी पीने के अन्य फायदे

कॉफी पीने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है। डिप्रेशन के खतरे को कम किया जा सकता है। मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी कॉफी फायदेमंद मानी जाती है। कॉफी पीने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इससे टाइप-2 डायबिटीज के खतरे कम किया जा सकता है।