Home » High Protein Foods: प्रोटीन से भरी ये चीज खाने से डैमेज हो जाएंगे लिवर-किडनी, Dr. ने ये चीज खाने की दी सलाह
High Protein Foods
स्वास्थ्य

High Protein Foods: प्रोटीन से भरी ये चीज खाने से डैमेज हो जाएंगे लिवर-किडनी, Dr. ने ये चीज खाने की दी सलाह

High Protein Foods: प्रोटीन की कमी से पूरे शरीर में कमजोरी आ सकती है। लेकिन ज्यादा प्रोटीन लेने से भी लिवर खराब हो सकता है। इसलिए इसे पाने के लिए सही फूड्स ही खाएं।

High Protein Foods

eating too much protein can damage liver and kidney know how much protein you need every day

प्रोटीन से भरी ये चीज खाने से डैमेज हो जाएंगे लिवर-किडनी, Dr. ने ये चीज खाने की दी सलाह

मसल्स बनाने के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है। लोगों के अंदर इसकी कमी बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से सूजन, फैटी लिवर, बाल झड़ना, दुबलापन, बोन फ्रैक्चर, खतरनाक इंफेक्शन, ज्यादा भूख लगना जैसे लक्षण दिख सकते हैं।आयुर्वेदिक डॉक्टर डिंपल जांगड़ ने बताया कि ज्यादा प्रोटीन लेने से लिवर खराब हो सकता है। इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि एक सामान्य व्यक्ति के लिए एक दिन में कितना प्रोटीन जरूरी होता है। प्रोटीन फूड्स खाने के दौरान 3 बातों का ध्यान जरूर रखें।

ज्यादा प्रोटीन लेने के नुकसान

​हर किसी को नहीं चाहिए ज्यादा प्रोटीन

डॉ. ने बताया कि बॉडीबिल्डिर, गर्भवती महिला और बच्चों को डाइट में ज्यादा प्रोटीन चाहिए होता है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक एक सामान्य व्यक्ति को हर दिन 46 से 56 ग्राम प्रोटीन की जरूरत होती है।

प्रोटीन की कमी के लक्षण

​Protein Deficiency in Body: अपने शरीर में प्रोटीन की मात्रा को करें चेक, वरना हो सकती है परेशानी

नॉन-वेज प्रोटीन फूड दे सकते हैं बीमारी

नॉन-वेज प्रोटीन फूड दे सकते हैं बीमारी

प्रोटीन लेने के लिए सिर्फ नॉन-वेज जरूरी नहीं है, इनसे कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है और दिल की बीमारी और कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। 300 प्रकार की दाल, फलियां, फल, नट्स और सीड्स आदि खाकर पर्याप्त प्रोटीन ले सकते हैं।

वेज फूड में सारे अमिनो एसिड नहीं होते

वेज फूड में सारे अमिनो एसिड नहीं होते

 

डॉ. ने बताया कि यह गलत अवधारणा है क्योंकि कुछ फूड्स को मिलाकर खाने से प्रोटीन के सारे अमिनो एसिड पा सकते हैं। उदाहरण के लिए चावल और बीन्स खाने से पूरे 9 अमिनो एसिड मिल जाते हैं, जिन्हें शरीर खुद नहीं बना पाता।

प्रोटीन देने वाले शाकाहारी फूड

प्रोटीन देने वाले शाकाहारी फूड

300 तरह की दालें, टेम्पेह, छोले, मूंगफली, बादाम, स्पिरुलीना, क्विनोआ, चिया सीड्स, हेम्प सीड्स, आलू, हरी पत्तेदार सब्जियां, पालक, मशरूम, ब्रॉकली आदि प्रोटीन के बेस्ट वेजिटेरियन सोर्स हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।