Home » बारिश के मौसम में इस पौष्टिक फल का करें सेवन, जानें स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद
स्वास्थ्य

बारिश के मौसम में इस पौष्टिक फल का करें सेवन, जानें स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद

क्या आप जानते हैं बारिश के दिनों में एक बेहद पौष्टिक फल आता है जिसका नाम है बब्बूगोशा , कुछ लोग इसे बाबूगोशा भी कहते हैं। ये फल दिखने में नाशपाती जैसा लगता है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा मुलायम और जूसी होता है। बब्बूगोशा जितना स्वादिष्ट फल है उससे कहीं ज्यादा पोषक तत्वों से भरपूर है। इन दिनों बब्बूगोशा का सीजन है। ये नाशपाती (Pear) की प्रजाति का फल है, जिसे खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। नाशपाती और बाबूगोशा के गुण काफी समान होते हैं, लेकिन स्वाद में अंतर होता है। जानिए बब्बूगोशा खाने के फायदे क्या हैं?

पाचन को बनाए मजबूत-जिन लोगों को कब्ज या पाचन से जुड़ी समस्या रहती है उन्हें बब्बूगोशा का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे भरपूर फाइबर मिलता है और पाचन दुरुस्त रहता है। बब्बूगोशा गट हेल्थ में गुड बैक्टीरिया पैदा करता है, जो पेट के कैंसर के खतरे को कम करता है।

ब्लड प्रेशर को करे कंट्रोल – बब्बूगोशा में विटामिन सी, विटामिन के और पोटैशियम पाया जाता है। शरीर में पोटैशियम सही होने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। बब्बूगोशा में ऐसे कई मिनरल पाए जाते हैं जो हड्डियों को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं।

कोलेस्ट्रॉल घटाए-बब्बूगोशा फाइबर से भरपूर फल है जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है। बब्बूगोशा में पेक्टिन होता है, जो एक घुलनशील फाइबर है। जो खराब कोलेस्ट्रॉल को खून में घुलने से रोकता है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है।

वजन घटाए-बब्बूगोशा में कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है जिससे वजन घटाने में आसानी होती है। इसमें फाइबर भरपूर होता है जिससे लंबे समय तक पेट भरा रहता है। बार-बार भूख नहीं लगती और आप अनहेल्दी खाने से बचते हैं। बब्बूगोशा में जो फाइबर होता है वो खून में शुगर के एब्जॉप्शन को स्लो करता है। डायबिटीज के मरीज के लिए भी ये फल फायदेमंद होता है।

इम्यूनिटी बढ़ाए-बब्बूगोशा खाने से विटामिन सी और फ्लेवोनॉयड्स जैसे एंटीऑक्सिडेंट मिलते हैं। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बारिश के मौसम में होने वाली सीजनल बीमारियों से बचा जा सकता है। बब्बूगोशा में पाया जाने वाले विटामिन सूजन को कम करते हैं।