अक्सर आपने सुना होगा कि शरीर की आंतरिक मजबूती के लिए डॉक्टर्स दूध में केसर डालकर पीने की सलाह देते हैं। बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी केसर काफी फाययदेमंद होता है। जिस तरह से केसर के इस्तेमाल से शरीर तंदरुस्त बनता है, ठीक उसी तरह से चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए भी केसर का इस्तेमाल किया जाता है।
प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे की रंगत कम हो जाती है और मानसून के मौसम में चेहरे से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में केसर का इस्तेमाल लाभदायक होता है। यहां हम आपको चेहरे पर केसर का इस्तेमाल बताने वाले हैं, जिसे करने से आपके चेहरे पर असर 15 दिन में दिखने लगेगा।
एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर केसर के इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाले मुहांसे और दाग धब्बे दूर होते हैं। रोजाना केसर के पानी से चेहरा धोने पर ऑयली और ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है।
केसर का पानी बनाने के लिए आप 2 लीटर पानी में केसर के 8 से 10 धागे डालकर रातभर के लिए रख दें। सुबह इस पानी से अपने चेहरे को साफ करें और शाम में भी सोने से पहले भी चेहरे को केसर वाले पानी से धोएं। ऐसा 15 दिन तक करेंगे तो आपको चेहरे पर असर साफ-साफ दिखने लगेगा।
0 केसर और शहद
एक कटोरी में शहद लेकर उसमें तीन से चार केसर के धागे डालें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे लगाने से पहले चेहरे को गीला जरूर कर लें। चेहरे को गीला करने के बाद पैक को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद चेहरा साफ कर लें। आप इसका इस्तेमाल हर दूसरे दिन कर सकते हैं।
0 केसर दूध से मालिश करने से भी फायदा
चेहरे पर केसर दूध से मालिश करने से भी फायदा होता है। इसके लिए केसर की 4 से 5 धागों को एक कटोरी दूध मंे मिलाकर रातभर के लिए रख दें। सुबह इस दूध से चेहरे पर मालिश करें और फिर 20 मिनट के बाद साफ पानी से चेहरा धोएं। रोजाना चेहरे पर केसर दूध लगाने से निखार आता है और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।
0 नारियल तेल के साथ केसर
नारियल के तेल के साथ केसर मिलाकर लगाने से भी चेहरे पर निखार आता है। इसके लिए 2 चम्मच पानी में 4 से 5 केसर के धागे रातभर के लिए भिगाकर रखें। सुबह केसर के पानी में 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और इससे अपने चेहरे पर मसाज करें और 30 से 40 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धोएं। ऐसा रोजाना करने से 15-20 दिनों में आपको चेहरे पर असर दिखाई देने लगेगा।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। Today Studio News लेख की पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।