साल के 12 महीने आसानी से मिलने वाला फल केला स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। स्वाद में बेहद मीठा, एनर्जी से भरपूर और सबसे सस्ते फलों में केला की गिनती की जाती है। रोजाना केला खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं।
हेल्थ एक्पर्ट्स रोज कम से कम एक केला खाने की सलाह देते हैं। केला विटामिन और मिनरल्स का भंडार है। यही वजह है कि केला का गुणकारी फल माना जाता है। खासतौर से पेट के लिए पका केला किसी दवा से कम नहीं है। आइये जानते हैं अगर आप रोजाना 1 केला खाते हैं तो इससे शरीर को क्या फायदे मिलते हैं?
केले में विटामिन A, विटामिन C, विटामिन B6, पोटैशियम, सोडियम, आयरन और कई दूसरे जरूरी एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं। केला हाई कैलोरी फूड है जिससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है। केला में प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर, मैग्नीशियम, कॉपर जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं।
रोज 1 केला खाने के फायदे-
>पाचन में सुधार- अगर आप रोजाना 1-2 पके केले खाते हैं तो इससे पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। केला में फाइबर की मात्रा काफी होती है इसे खाने से कब्ज की समस्या को कम किया जा सकता है
>ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद- केला में पोटेशियम और मैग्नीशियम की मात्रा काफी होती है। अगर आप रोज 1-2 केला खाते हैं तो इससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। केला खाना बीपी के मरीज के लिए फायदेमंद माना जाता है।
>किडनी के लिए लाभदायक- रोजाना केला खाने से किडनी को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। केला में पोटैशियम होता है जिससे किडनी फंक्शन में सुधार आता है। इसलिए 1-2 केला रोजाना खाने चाहिए। इससे गुर्दे स्वस्थ रहते हैं।
>इम्युनिटी मजबूत बनाने में सहायक – केले को पोषक तत्वों का भंडार कहा जाता है। केला खाने से शरीर स्वस्थ और ताकतवर बनता है। इम्युनिटी मजबूत बनाने में भी केला मदद करता है। केले में विटामिन सी, ए और फोलेट पाया जाता है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
>हड्डियों को बनाए मजबूत- हड्डियों से जुड़ी समस्या होने पर डाइट में केला जरूर शामिल करें। केला खाने से शरीर को मैग्नीशियम और कैल्शियम मिलता है जो बोन हेल्थ को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। अगर आप दूध के साथ केला खाते हैं तो ये और भी फायदेमंद हो जाता है।
> त्वचा बनाए चमकदार अगर आपकी त्वचा रूखी-सूखी है तो केला भी उसका इलाज है। केला आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है। यह आपका नैचुरल मॉइस्चराइजर है, जो स्किन पर चमक लाने का काम करता है। आप स्किन पर निखार लाने के लिए आप केले का मास्क भी लगा सकते हैं। केले का मास्क लगाने या केले से बने स्किनकेयर प्रोडक्ट का उपयोग करने से भी त्वचा स्वस्थ और चमकदार हो सकती है।