Home » कोहनी और घुटनें के कालेपन को इस तरह घरेलू उपायों की मदद से दूर कर सकते हैं, जाने कैसे..
स्वास्थ्य

कोहनी और घुटनें के कालेपन को इस तरह घरेलू उपायों की मदद से दूर कर सकते हैं, जाने कैसे..

जब बात कोहनियों और घुटनों की स्किन पर काले दाग जमने की होती है तो इन्‍हें हटाना आसान काम नहीं होता. इनकी वजह से हाफ शर्ट पहनने में भी हिचकिचाहट महसूस होने गलती है. यहां हम आपको बता रहें हैं कि आप कोहनियों और घुटनों के कालेपन को किस तरह घरेलू उपायों की मदद से दूर कर सकते हैं.

काली कोहनियों और घुटनों को इस तरह करें साफ

नींबू के रस का इस्‍तेमाल
नींबू का रस निचोड़ लें और इस रस को कोहनियों व घुटनों पर लगाकर 2 से 3 घंटे तक छोड़ दें. ऐसा करने से यहां की स्किन ब्‍लीच की तरह काम करेंगी और ये गहरे दाग हल्‍के पड़ने लगेंगे. इस तरह आप दो तीन दिनों तक लगातार करें. चेहरे का रंग निखरने लगेगा और स्किन साफ हो जाएगी.

मलाई हल्‍दी का इस्‍तेमाल
गाढ़ी मलाई लें और इसमें एक चम्‍मच हल्‍दी पाउडर मिला लें. अब इसे स्किन पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें. सूख जाए तो धो लें. दरअसल हल्‍दी में ब्‍लीचिंग एजेंट होता है और ये मेलानिन को कम करने में मदद करता है.

दूध और बेकिंग सोड़ा का इस्‍तेमाल
दूध में एक्टिक एसिड होता है जो पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है. जबकि बेकिंग सोडा स्किन को एक्‍सफोलिएट कर डेड स्किन को हटाने में मदद करता है. आप इन दोनों को बराबर मात्रा में लें और इसे मिलाकर पेस्‍ट बना दें. अब इसे घुमाघुमाकर स्किन पर लगाएं. आप ऐसा 10 मिनट तक करें. धीरे धीरे स्किन का रंग हल्‍का होगा और डेड स्किन हट जाएंगे.

दही और विनेगर का इस्‍तेमाल
दही और विनेगर के मिश्रण में लैक्टिक एसिड और एसीटिक एसिड  पाया जाता है जो त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद करते हैं. इसका इस्‍तेमाल करने के लिए आप एक छोटा चम्मच दही लें और एक छोटा चम्मच विनेगर इसमें मिलाएं. जब इसका पेस्‍ट बन जाए तो इसे कोहनी और घुटनों पर लगाएं और स्‍क्रब करें. फिर धोकर मॉइश्चराइज कर लें