Home » दुनियाभर में बढ़ रहे प्रोस्टेट कैंसर के मामले, जानें कैसे कर सकते हैं इस गंभीर बीमारी से बचाव?
स्वास्थ्य

दुनियाभर में बढ़ रहे प्रोस्टेट कैंसर के मामले, जानें कैसे कर सकते हैं इस गंभीर बीमारी से बचाव?

सेहत को लेकर सावधान होना बेहद जरूरी हो गया है। क्योंकि प्रोस्टेट कैंसर की बीमारी तबाही बनने वाली है। मेडिकल जरनल लैंसेट की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ दुनियाभर में प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी होगी। लैंसेट ने इस रिपोर्ट में बताया है कि प्रोस्टेट कैंसर के नए मामले साल 2020 में 14 लाख थे जो साल 2040 में बढ़कर 29 लाख हो जाएंगे।  प्रोस्टेट कैंसर के ज्यादातर मामले एडवांस स्टेज में पता चलते हैं जिसकी वजह से 65% पेशेंट्स बच नहीं पाते।

इतना ही नहीं प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों को शुरुआत में किसी तरह के कॉम्प्लिकेशन का पता ही नहीं चल पाता है। अब प्रोस्टेट कैंसर सिर्फ बुजुर्गों की ही नहीं युवाओं की भी बीमारी बन गई है। आइए प्रोस्टेट के फंक्शन और उसकी प्रॉब्लम्स को समझने की कोशिश करते हैं।

दरअसल, प्रोस्टेट ग्लैंड यूरिनरी ट्रैक के चारों ओर लिपटी रहती है और जब कई वजहों से ग्लैंड में टिश्यूज बढ़ने लगते हैं या फिर PSA लेवल बढ़ जाता है तब प्रोस्टेट की परेशानी शुरु होती है। कई बार इसकी वजह जेनेटिक होती है तो कई बार इसका हार्मोनल कनेक्शन होता है।

मोटापा, स्मोकिंग और शरीर में कैल्शियम का ज्यादा इनटेक भी प्रोस्टेट कैंसर की वजह बन सकते हैं। यूरिन में किसी भी तरह की परेशानी, स्किन में बदलाव, वजन का अचानक बढ़ना-घटना प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

वैसे ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि लक्षण नजर ही नहीं आते। अचानक बैकपेन होता है और जांच में पता चलता है कि प्रोस्टेट कैंसर की एडवांस स्टेज चल रही है। प्रोस्टेट कैंसर से बचने के लिए जरूरी है कि पेल्विक को स्ट्रॉन्ग और एक्टिव बनाया जाए लेकिन कैसे ? चलिए जानते हैं कुछ नुस्खे…

प्रोस्टेट के कारगर नुस्खे-  लौकी का जूस,   7 पत्ते तुलसी,  5 काली मिर्च, आप इन तीनों को मिलाकर पी सकते हैं।

प्रोस्टेट कैंसर से बचने के लिए रामबाण पंचामृत- गिलोय, तुलसी , नीम, व्हीटग्रास, एलोवेरा

प्रोस्टेट में कारगर ये काढ़ा – 10 ग्राम गोखरू, 10 ग्राम कांचनार को दो ग्लास पानी में उबाल लें
आधा ग्लास पानी रहने पर छान लें, काढ़ा ठंडा होने पर सुबह-शाम पीएं

प्रोस्टेट प्रॉब्लम से बचाव के लिए डाइट प्लान-  कुलथ की दाल खाएं, गौखरू का काढ़ा पीएं, जौ का दलिया खाएं, साग-सब्जी ज्यादा लें, मक्के के रेशे का काढ़ा पीएं, पत्थरचटा के 5 पत्ते सुबह-शाम खाएं

नेचुरल उपाय से शरीर के इन अंगों को हेल्दी बनाए-

किडनी- गोखरू का काढ़ा
आंख- आंवला-एलोवेरा जूस
लिवर- सर्वकल्प क्वाथ काढ़ा

 

डिस्क्लेमर : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। Today Studio लेख की पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।