Home » Symptoms of eye weakness, कारण और घरेलू उपाय
Symptoms of eye weakness
स्वास्थ्य

Symptoms of eye weakness, कारण और घरेलू उपाय

Symptoms of eye weakness: आंख हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं, इसलिये आंखों को स्वस्थ रखना बहुत जरुरी है। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हमें आँखों की कमजोरी के लक्षण देखने को मिल सकते हैं। आंखों को स्वस्थ रखने के लिये सबसे ज्यादा हमें अपनी दिनचर्या व खानपान पर ध्यान देना चाहिये। इसके साथ ही आंखों की एक्सरसाइज करना भी बहुत जरुरी है।

Symptoms of eye weakness

वहीं अगर आपकी उम्र बढ़ रही है तो आपको समय समय पर अपनी आंखों की जांच भी करा लेनी चाहिये। इसके अलावा आजकल हर उम्र के लोग व छोटे छोटे बच्चों को भी चश्मा लग जा रहा है हालांकि कम उम्र में आंखें खराब होने के कई कारण हो सकते हैं। इसमें खानपान, कोई बीमारी तो शामिल है ही, साथ ही आजकल कई सारे ऐसे गैजैट शामिल हैं जिनके ज्यादा उपयोग का असर भी बच्चों की आंखों पर पड़ रहा है।

वहीं कई बार आंख की किसी अंधरुनी बिमारी या जीन्स के कारण भी कमजारे होने लगती हैं। कभी कभी ऐसा होता है कि हमारी या बच्चों की आंख कमजोर होने लगती है लेकिन हमें इसका समय से पता नहीं चल पाता। जिसकी वजह से हमें इसके बुरे असर का सामना करना पड़ जाता है, इसलिये आंखों की कमजोरी के लक्षण के बारे में जानना बहुत जरुरी है।

इस लेख में हम आपको आंख कमजोर होने के लक्षण के साथ साथ आंखों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इसके लिये सबसे पहले आंखों की कमजोर के लक्षण को बारे में जानेंगे…

-आँखों की कमजोरी के लक्षण

आँखों की कमजोरी के लक्षण कई हो सकते हैं जिनमें से मुख्य जो हैं वह आगे बताए गये हैं-

  • आंखों में दर्द रहना
  • आँखों में सूजन या लालिमा होना
  • आंखों को कई बार मलना
  • मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर देखते वक्त एक आंख बंद करके एक आंख से देखना या देखते देखते एक आंख बंद हो जाना खोलकर देखना
  • सिर में अक्सर दर्द रहना (सिर दर्द के अन्य कारण भी हो सकते हैं। इसलिये डॉक्टर की सलाह अवश्य लें)
  • आंखों में तेज रोशनी लगने पर दर्द होना या बर्दाश्त न कर पाना
  • दूर या कुछ लोगों को पास की चीजें स्पष्ट नजर न आना
  • आई बॉल की गति में बदलाव होना
  • डबल विजन
  • आंखों का तिरछापन दिखना
  • आँखों में थकान रहना
  • आंखों के सामने अंधेरा छा जाना या धुंधला दिखना भी आँखों की कमजोरी के लक्षण हो सकते हैं।
  • आंख से पानी आना
  • आंखों का लाल होना

बच्चों की आँखे कमजोर होने के लक्षण

  • अगर बच्चा ब्लैकबोर्ड का या किताब पढ़ने में आँखे छोटी या बड़ी कर रहा है या गलत शब्द पढ़ रहा है। तब आपके बच्चे में आँखों की कमजोरी के लक्षण हो सकते हैं
  • अगर बच्चा धूप में निकलने के काफी देर बाद भी एक या दोनों आँखें बंद कर ले रहा है तो ऑंखें कमजोर होने के संकेत हो सकते हैं।
  • अक्सर बच्चे अपनी नज़र तिरछी या भेंगा करके देखते हैं, यह भी आँखों के कमजोर होने का लक्षण है।
  • अगर आपका बच्चा अपनी आँखें बार बार मलता है और आँखों में लालिमा दिखे तो समझ जाइये आपके बच्चे की आँखें कमजोर हो सकती हैं।