Tips to get rid of pimples
हर महिला की चाहत होती है, उसकी त्वचा कोमल और बेदाग नजर आए। लेकिन अनहेल्दी लाइफस्टाइल, प्रदूषण और जंक फूड आदि का भी हमारी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में चेहरे पर मुंहासे आदि हो जाते हैं। मुंहासे होने पर इसके दाग हमारी त्वचा पर रह जाने से खूबसूरती प्रभावित होती है। ऐसे में मुंहासों को बर्फ की सिकाई से ठीक किया जा सकता है। लेकिन यह नुस्खा कितना ज्यादा फायदेमंद है। ऐसा कई महिलाएं करती हैं।Tips to get rid of pimples
त्वचा पर कैसे करें बर्फ का इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन ऑयली या ड्राई है, तो आपको मुंहासो की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। ड्राई स्किन वालों को साधारण पानी से बनी बर्फ की जगह उन आइस क्यूब्स का इस्तेमाल करना चाहिए। जो मुंहासे की सूजन को कम करने के साथ ही स्किन को ड्राई नहीं होने दे।
आइस क्यूब बनाने की विधि
आइस क्यूब्स बनाने के लिए पानी में दालचीनी का पाउडर अच्छे से मिक्स कर लें और फिर इसे आइस ट्रे में जमा लें। आइस क्यूब बनने के बाद आप मुंहासों पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसके अलावा आप एलोवेरा जेल को भी जमाकर इसके इस्तेमाल अपने चेहरे पर निकले मुंहासों पर कर सकती हैं। इस उपाय को करने से मुंहासे की समस्या से निजात मिलेगी और मुंहासे का लालपन भी खत्म हो जाएगा। बता दें कि एलोवेरा जेल एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।
आप चाय के पानी को उबालकर भी आइस क्यूब्स बना सकती हैं। यह मुंहासों की सूजन को कम करने का अच्छा ऑप्शन है।
Tips to get rid of pimples
मुंहासे पर बर्फ या कोल्ड कंप्रेसर का इस्तेमाल
हांलाकि वैसे तो आप कभी भी कोल्ड कंप्रेसर या फिर बर्फ का इस्तेमाल मुंहासे पर कर सकती हैं। लेकिन मेकअप करने से पहले आपको 2 से 3 बार चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से मुंहासे की सूजन और लालपन कम होगा और मेकअप अच्छा होगा। इसलिए मेकअप करने से पहले 2-3 बार चेहरे की सिकाई करें फिर 15 मिनट रुकने के बाद मेकअप शुरू करें।
इन बातों का रखें खास ख्याल
स्किन पर बर्फ रगड़ने से घाव भी हो सकता है। साथ ही मुंहासे भी छिल सकते हैं।
डायरेक्ट बर्फ को चेहरे पर लगाने की बजाय आप आप रुमाल में बर्फ को बांध कर उसकी सिकाई कर सकती हैं।
5 मिनट से ज्यादा मुंहासे की बर्फ से सिकाई नहीं करनी चाहिए।
अगर मुंहासे से पस निकलता है, तो बर्फ से सिकाई करने की जगह फेशियल स्टीम करें।