आजकल अधिकतर लोग बहुत तनाव भरी जिंदगी जी रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियां और समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए जब इंसान के जीवन में हद से ज्यादा तनाव व चिंताएं आ जाती है तो उसकी वजह से हार्ट या पैनिक अटैक आ जाता है लेकिन यहां आपको बता दें कि यह दोनों अलग-अलग है जिसका पता लगाना बहुत ज्यादा कठिन होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब भी किसी व्यक्ति को हार्ट या पैनिक अटैक आता है तो उसके लक्षण लगभग एक जैसे होते हैं परंतु इन दोनों में फर्क है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पैनिक अटैक और हार्ट अटैक में क्या है अंतर?
हार्ट अटैक
यहां आपको बता दें कि किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक तब आता है जब उसकेदिल तक ब्लड और ऑक्सीजन पहुंचाने वाली धमनी ब्लॉक हो जाती है।जब ऐसा होता है तो हृदय की सभी मांसपेशियों मेंरक्त और ऑक्सीजन का प्रवाह रुक जाता है।जिसकी वजह से हार्ट अटैक आता है और इसके साथ साथ कभी-कभी कुछ छोटी-मोटी समस्याएं भी हो जाती है जो इस बात की ओर संकेत करती हैं कि उस व्यक्ति को अपनी जीवनशैली और खानपान में बदलाव करने की आवश्यकता है।हार्ट अटैक आने के लक्षण
- सीने में बहुत बेचैनी
छाती में भारीपन और खट्टी डकारें
ठंडा पसीना और मतली आना
चक्कर आना
शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द होना खासकर एक या फिर दोनों बाहों में।
कमर, पेट, गर्दनव जबड़े में दर्द की शिकायत।
किन लोगों को हो सकता है हार्ट अटैक
हार्ट अटैक का खतरा अकसर उन लोगों को होता हैजो हाई कोलेस्ट्रॉल, टेंशन, हाई बीपी व डायबिटीज जैसी समस्याओं से पीड़ित होते हैं। इसके साथ-साथ स्मोकिंग,शराब जैसी खराब आदतें भी दिल के दौरे की संभावना को बढ़ाती हैं।पैनिक अटैक
पैनिक अटैक व्यक्ति को बहुत ज्यादा टेंशन, चिंता और डर की वजह से होता है।यहां बता दें कि पैनिक अटैक मेंकिसी भी बात का डर अचानक से व्यक्ति के ऊपर बहुत अधिक हावी हो जाता है जिसकी वजह से दिल की धड़कन असामान्य गति से तेज हो जाती है।
पैनिक अटैक के लक्षण
- सर्दी लगना और गर्मी के मौसम में सर्दी लगना
तेज हार्ट बीट और छाती में दर्द
जी मिचलाना
सारे शरीर में झनझनाहट
पसीना आने के साथ-साथ मरने का डर
बेहोशी आना और सिर में हल्का पन सा महसूस होना
हार्ट अटैक और पैनिक अटैक में अंतर
वैसे अगर देखा जाए तो इन दोनों के लक्षण एक जैसे ही हैं लेकिन इन दोनों के शरीर पर परिणाम पूरी तरह से अलग हैं। जब किसी व्यक्ति को पैनिक अटैक आता है तो उसे घुटन सी महसूस होती है जबकि हार्ट अटैक आने पर व्यक्ति की जान भी जा सकती है।यहां आपको बता दें कि इन दोनों स्थितियों में सीने में दर्द अलग-अलग होता है। जैसे कि पैनिक अटैक में व्यक्ति बहुत तेज दर्द महसूस करता है और उसके सीने में भी दर्द होता है।लेकिन जब किसी इंसान को हार्ट अटैक आता है तो सीने में होने वाला दर्द बहुत प्रेशर और सनसनी के जैसा होता है जोकि बांह,जबड़े या फिर कंधे तक पहुंच जाता है।
अंत में हम आपसे इतना ही कहेंगे कि अगर आपको कभी हार्ट या पैनिक अटैक जैसी समस्या का सामना करना पड़े तो उनके लक्षणों को ठीक से पहचानें और उचित इलाज करवाएं क्योंकि अकसर ठीक से इलाज ना करवाने के कारण समस्या कम होने के बजाय और अधिक बढ़ जाती है।