Home » ‘मेरी डिलीवरी 22 जनवरी को हो’ गर्भवती महिलाओं ने जाहिर की अपनी इच्छा
इन्दौर

‘मेरी डिलीवरी 22 जनवरी को हो’ गर्भवती महिलाओं ने जाहिर की अपनी इच्छा

इंदौर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी दुनियाभर में चल रही है। देश के हर घरों में इस समारोह को लेकर निमंत्रण भेजा जा रहा है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए रामभक्त अलग-अलग प्रयोजन कर रहे हैं।

वहीं,मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की इच्छा है कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी यानी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर हो।

बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते होगी डिलीवरी: डॉक्टर

राजगीर ने कहा, हालांकि, प्रसव पर निर्णय मां और बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा, जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। गर्भवती महिला बबली (30) ने कहा, “डॉक्टरों ने मुझे 19 जनवरी से 10 फरवरी के बीच की अस्थायी तारीख दी है, लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरी डिलीवरी 22 जनवरी को हो। यह वह समय है जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।”

आम जनता के लिए 23 जनवरी से खुल जाएगा राम मंदिर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय नेपत राय ने राम मंदिर उद्घाटन को लेकर कुछ जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर 23 जनवरी से आम जनता के लिए सदा के लिए खुल जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मौजूद होंगे, इनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नृत्य गोपाल जी महाराज, यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सभी ट्रस्टी मौजूद रहेंगे।

Search

Archives