Home » सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, सरगना पति गिरफ्तार पत्नी फरार
इन्दौर

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, सरगना पति गिरफ्तार पत्नी फरार

0 ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था ये गोरख धंधा

इंदौर। ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए इस धंधे में संलिप्त कई विदेशी युवतियों सहित ब्यूटी पार्लर संचालक को गिरफ्तार किया है जबकि पत्नी मौके से फरार हो गई है। यहां से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर जिला का है।
जानकारी के अनुसार इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस को मुखबिर से लिम्बोदी ग्राम इलाके के रानी बाग कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चला कर अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर दबिश दी। मौके से विदेशी युवतियां और मुख्य सरगना जावेद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से शराब और अन्य सामग्री भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि जावेद और उसकी पत्नी सेक्स रैकेट के मुख्य सरगना है और विदेशों और अन्य राज्यों से युवतियों को कांटेक्ट बेस में लाकर यहां अनैतिक कार्य करवाया जाता था। पुलिस ने मुख्य सरगना जावेद को गिरफ्तार कर लिया हैए वहीं पत्नी मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Search

Archives