Home » छात्र ने सब इंस्पेक्टर पर चढ़ा दी कार, लड़की के साथ कार में संदिग्ध मिला
इन्दौर

छात्र ने सब इंस्पेक्टर पर चढ़ा दी कार, लड़की के साथ कार में संदिग्ध मिला

इंदौर। इंदौर में एक स्कूली छात्र ने सब इंस्पेक्टर पर ही कार चढ़ा दी। बताया जा रहा है कि पुलिस उपनिरीक्षक को छात्र एक लड़की के साथ कार में संदिग्ध हालत में नजर आया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेजाजी नगर इलाके में सुबह कक्षा 12वीं का छात्र एक लड़की के साथ संदिग्ध हालत में कार के अंदर बैठा हुआ था। इसी दौरान गश्त पर निकले उपनिरीक्षक गजानंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार का दरवाजा खटखटाया। उपनिरीक्षक कुछ समझ पाते इससे पहले ही छात्र ने कार को तेजी से दौड़ा दिया। उप-निरीक्षक गजानंद कार की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक पुलिस वैन से गश्त पर निकले थे। उन्हें एक कार संदिग्ध हालत में दिखी। उप-निरीक्षक को टक्कर मारने जानकारी वायरलेस सेट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई और कार का पीछा किया गया। इसी बीच छात्र की कार एक गड्ढे में फंस गई और उसे पकड़ लिया गया। छात्र एक व्यापारी का बेटा है, वहीं छात्रा उसके साथ पढ़ती है। उप-निरीक्षक को चोट आई और उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Search

Archives