Home » शादी समारोह में लगी आग, झुलसने से 100 लोगों की मौत
दुनिया

शादी समारोह में लगी आग, झुलसने से 100 लोगों की मौत

इराक। शादी समारोह में आगजनी की घटना से 100 लोगों की मौत हो गई। समारोह में शामिल सभी लोग नाच-गान कर रहे थे कि इसी दौरान पंडाल में आग लग गई। उपर से आग के गोले बरसने लगे। इसकी चपेट में आने से करीब 100 लोगों की मौत हो गई है।  घटना पिछले सप्ताह मंगलवार की है। घटना में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई , जबकि करीब 150 लोग घायल हो गए थे। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इराक के काराकोश गांव (जिसे अल-हमदानिया के नाम से भी जाना जाता है) के पास का है। काराकोश गांव में मैरिज हॉल में लगी आग के वायरल वीडियो की शुरुआत कपल के डांस से होती है। डांस के दौरान कपल के आसपास लोग बैठे दिख रहे हैं। कपल का डांस जैसे ही शुरू होता है, वहां फुलझड़ियां जलनी शुरू होती है, जिससे अचानक आग लग जाती है।

आग लगने के बाद धीरे-धीरे मैरिज हॉल से लोग निकलने लगते हैं, लेकिन थोड़ी ही देर में आग भीषण रूप ले लेती है। इसके बाद अफरा-तफरी मच जाती है। इराकी समाचार एजेंसी के हवाले से नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मैरिज हॉल के बाहरी हिस्से को अत्यधिक ज्वलनशील आवरण से सजाया गया था, जो इराक में प्रतिबंधित है। नागरिक सुरक्षा ने कहा कि अत्यधिक ज्वलनशील, कम लागत वाली निर्माण सामग्री के उपयोग के परिणामस्वरूप आग लगने से मैरिज हॉल के कुछ हिस्से ढह गए।