सैंटियागो। एक तरफ भारत में लोग ठण्ड से परेशान है वहीं साउथ अमेरिका के देश चिली भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे चिली के जंगलों में भीषण आग लग गई है। जिसमें कम से कम 13 लोगें के मारे जाने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार चिली के अधिकारियों ने कहा कि देश में गर्मी की लहर के चलते चिली में जंगल में लगी आग के कारण 14,000 हेक्टेयर भूमि भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
चिली की राजधानी सैंटियागो से लगभग 310 मील (500 किमी) दक्षिण में बायोबियो के सांता जुआना शहर में एक दमकलकर्मी सहित ग्यारह लोगों की मौत हो गई है। अरूकानिया के दक्षिणी क्षेत्र में एक ापातकालीन-सहायता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त भी हो गया था जिससे पायलट और एक मैकेनिक की मौत हो गई है।
सैंटियागो की राजधानी शहर से लगभग 560 किलोमीटर (348 मील) दक्षिण में स्थित बायोबियो के जंगलों में अधिक आग लगी है। बायोबियो और पड़ोसी क्षेत्र न्यूबल के खेती और वन क्षेत्रों में तबाही की स्थिति घोषित कर दी गई है। तो वहीं सैनिकों और अतिरिक्त संसाधनों की तैनाती को बढ़ा दिया गया है।
