Home » टोरंटो एयरपोर्ट पर हादसा : लैंडिंग के वक्त बर्फीली जमीन पर पलटा विमान, 19 लोग घायल
दुनिया

टोरंटो एयरपोर्ट पर हादसा : लैंडिंग के वक्त बर्फीली जमीन पर पलटा विमान, 19 लोग घायल

ओंटारियो। कनाडा के पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा देखने को मिला है। लैंडिंग के दौरान डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल, विमान जैसे ही लैंडिंग के लिए उतरा और बर्फीली जमीन होने के कारण पलट गया। हादसे में 19 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। एयरपोर्ट ने एक्स पर पुष्टि की कि मिनियापोलिस से डेल्टा की उड़ान के साथ एक “घटना” हुई और 76 यात्री और चार चालक दल के सदस्य घायल हैं।

हादसे में आठ लोग हुए घायल

पुलिस ने बताया कि इस घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई है, जबकि अन्य सात को हल्की चोटें आई हैं। मिनियापोलिस से आई इस फ्लाइट में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया। एबीसी न्यूज से बात करने वाले सूत्रों के अनुसार, विमान के पलटने और आग लगने के कारणों सहित दुर्घटना के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है।

Search

Archives