Home » खंडहर में मिले 2 हजार साल पुराने सिक्के, जानें पुरातत्ववेत्ता ने क्या कहा…
दुनिया

खंडहर में मिले 2 हजार साल पुराने सिक्के, जानें पुरातत्ववेत्ता ने क्या कहा…

पाकिस्तान। धरती पर पूर्वजों द्वारा दफन किए गए कई ऐसे खजाने हैं जो अक्सर खुदाई के दौरान बाहर आते हैं। इसी तरह का एक मामला सामने आया हैै। मामला पाकिस्तान का है। यहां 2000 साल पुराने सिक्के बरामद किए गए हैं। इसमें अधिकांश सिक्के तांबे के हैं, जो एक बौद्ध मंदिर के खंडहरों में पाए गए हैं।

बरामद सिक्कों को लेकर लाइवसाइंस ने एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें कहा गया कि यह दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान में मोहनजोदड़ों के विशाल खंडहरों के बीच स्थित है जो लगभग 2600 ईसा पूर्व का है। पुरातत्वविद् और मार्गदर्शक शेख जावेद अली सिंधी ने इस खजाने के बारे में कहा, यह मोहनजोदड़ांे के पतन के लगभग 1600 साल बाद का है जिसके बाद खंडहरों पर एक स्तूप बनाया गया।

मिले तांबे के सिक्कों का रंग पूरी तरह से हरा हो चुका है, जो हवा के संपर्क में आने से खराब हो गया है। बताया जा रहा है कि सदियों तक दबे रहने के कारण ये सिक्के एक गोलाकार में बदल गए हैं। इस खजाने के वजन के बारे में पुरातत्ववेत्ता ने बताया कि इसका वजन करीब 5.5 किलो है।

Search

Archives