Home » 13 साल के स्टूडेंट से 24 वर्षीय महिला टीचर का अफेयर और हो गई प्रेग्नेंट
दुनिया

13 साल के स्टूडेंट से 24 वर्षीय महिला टीचर का अफेयर और हो गई प्रेग्नेंट

अमेरिका – यूं तो टीचर और स्टूडेंट के बीच का रिश्ता मर्यादाओं से घिरा रहता है, लेकिन टीचर और स्टूडेंट के बीच प्यार होना भी आजकल कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने बचपन के किस्से बताते हुए टीचर से अपने रिश्तों के राज खोले हैं। हालांकि उसको बचपन की नासमझी या आकर्षण ही कहा जाता है। ऐसा ही एक अजीब रिश्ते ने चौका दिया है। टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता सारी मर्यादाओं को तोड़कर बहुत आगे निकल गया और महिला टीचर अपने ही 13 साल के स्टूडेंट के बच्चे की मां बन गई।सोशल मीडिया पर चैटिंग से हुई प्यार की शुरुआतदोनों के बीच की प्रेम कहानी की शुरुआत तब हुई जब लड़के ने इंस्टाग्राम पर महिला टीचर की फोन नंबर मांगा। फोन पर दोनों की बात हुई तो मुलाकातों का सिलसिला भी चल निकला। फिर दोनों ने एक-दूसरे के घर आना-जाना भी शुरू कर दिया।यहां तक कि शारीरिक संबंध भी बन गए। इस बीच लड़के ने महिला टीचर को अपने मां-बाप से अपनी प्रेमिका बताकर मिलवाया। महिला टीचर का कहना है कि वह प्रेग्नेंट है और लड़के के बच्चे की मां बनने वाली है। लड़के के मां-बाप को तो इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं हुई, लेकिन दोनों के बीच उम्र के फासले और 13 साल के बच्चे के साथ शारीरिक संबंध बनाने के जुर्म में पुलिस ने महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उसको 10 साल की सजा सुनाई। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला को अपने पहले रिश्ते से एक चार साल की बच्ची भी है।मां-बाप गए बाहर तो घर बुलायायह घटना अमेरिका के नॉर्थ हॉस्टन की है।  एक स्कूल में 24 वर्षीय एलेक्जेंड्रिया वेरा नाम की टीचर बच्चों को पढ़ाती थीं। इस बीच उसकी मुलाकात 13 साल के लड़के से हुई। इस बीच सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और मुलाकातें होने लगीं। जानकारी के अनुसार एक दिन जब लड़के के पेरेंट्स कहीं गए हुए थे तो टीचर को फोन कर घर पर बुला लिया और दोनों के बीच संबंध बन गए

Search

Archives