फ्लोरिडा। दक्षिण फ्लोरिडा के बोका रैटन में एक विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना एक प्रमुख अंतरराज्यीय राजमार्ग और रेल की पटरियों के पास हुई। दुर्घटना में जमीन पर मौजूद एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
बोका रैटन पुलिस ने कहा कि बोका रैटन हवाई अड्डे के पास अंतरराज्यीय 95 के पास कई सड़कें बंद कर दी गई हैं। इस बीच, फेडरेशन एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने विमान की पहचान सेसना 310 के रूप में की है, जिसमें तीन लोग सवार थे। एफएए ने कहा कि विमान बोका रैटन हवाई अड्डे से तल्हासी के लिए रवाना होने के बाद सुबह करीब 10ः20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया पर कई दृश्यों में विमान में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। धुआं का बड़ा गुबार उठ रहा है, जबकि अग्निशमन कर्मी और पुलिस दल घटना राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं।