नई दिल्ली. बांग्लादेश आम चुनाव से पहले बेनापोल एक्सप्रेस में संदिग्ध आगजनी के कारण आग लग गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जेसोर से ढाका जा रही ट्रेन में शहर के मुख्य रेल टर्मिनल के पास ढाका के पुराने हिस्से गोपीबाग में आग लग गई। अग्निशमन सेवा अधिकारी रकजीबुल हसन ने बताया कि बेनापोल एक्सप्रेस के कम से कम चार डिब्बे आग की चपेट में आ गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में भारतीय नागरिक भी सवार थे। सीआईडी बांग्लादेश की टीम फोरेंसिक के साथ घटनास्थल पर है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक अशांति के दौरान आगजनी हमले का संदेह है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रमुख अनवर हुसैन ने कहा कि हमें संदेह है कि आग की घटना तोड़फोड़ की कार्रवाई थी। घटना के दौरान यात्रियों को निकालने के प्रयास में एक युवक की जान चली गई। पुलिस ने पांच शव मिलने की पुष्टि की है. रॉयटर्स के हवाले से पुलिस कमांडर खांडेकर अल मोइन ने कहा कि हमने पांच शव बरामद किए हैं।