Home » मुफ्त का आटा के लिए मची लूट, भगदड़ में 5 की मौत,
दुनिया

मुफ्त का आटा के लिए मची लूट, भगदड़ में 5 की मौत,

पाकिस्तान। पाकिस्तान में आर्थिक संकट गहरा गया है। हालात ऐसे हैं कि मुफ्त का आटा भी बांटा जा रहा है। कई शहरों में आटा के लिए भगदड़ मच गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।पाकिस्तान में शहबाज सरकार द्वारा गरीबों के लिए मुफ्त आटा वितरण की योजना चलाई गई है। रमजान के दौरान कई शहरों में आटा का वितरण किया जा रहा है। इस बीच भगदड़ में पूर्वी पंजाब के वितरण स्थल पर दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की तबियत पहले से खराब थी। सीएम मोहसिन नकवी ने जांच के आदेश दिए हैं। इसी तरह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बीते सप्ताह मची भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई थी। इस दौरान आटे से भरी ट्रक और वितरण केंद्रो ंको लूट लिया गया। खाद्य मंत्री फजल इलाही ने जानकारी दी है कि 57 लाख से अधिक परिवारों को आटा उपलब्ध कराने के लिए 69.74 अमेरिकी डॉलर खर्च करने की योजना है। इस समय एक अमेरिकी डॉलर पाकिस्तान की करेंसी में 283.5 रूपए है।

Search

Archives