अमेरिका। एडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। काग्नी लिन महज 36 साल की थी। एक्ट्रेस ओहियो के पर्मा स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। अंग्रेजी वेबसाइट द मिरर के अनुसार एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली थी।
रिपोर्ट्स की मानें, तो गुरुवार को ओएच के पर्मा स्थित उनके आवास पर काग्नी का निधन हो गया था। वहीं, अब काग्नी के दोस्तों ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एडल्ट फिल्म स्टार के निधन की जानकारी दी है। इस खबर से फैंस बेहद दुखी हैं और काग्नी की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें, तो 2000 के दशक के मध्य से काग्नी ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके काम और टेलेंट ने उन्हें एवीएन अवॉर्ड से भी नवाजा। इसके बाद उन्होंने अपना खुद का स्टूडियो खोलने का फैसला किया। इतना ही नहीं, बल्कि उनके दोस्तों ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने सबसे बुरे दिनों में भी वो बराबर स्टूडियो आती रहीं और काम करती रहीं।