Home » बिलावल भुट्टो के बाद अब PAK के PM शहबाज शरीफ को भारत आने का न्योता, चीफ जस्टिस को भी भेजा निमंत्रण
दुनिया

बिलावल भुट्टो के बाद अब PAK के PM शहबाज शरीफ को भारत आने का न्योता, चीफ जस्टिस को भी भेजा निमंत्रण

नेशनल : भारत ने पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी बीच खबर है कि मई 2023 में गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी जल्द ही न्योता भेजा जाएगा। भारत आठ देशों वाले एससीओ का वर्तमान में अध्यक्ष है और इसलिए देशों के निमंत्रण भेजना नीति के अनुसार है। SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक मई के पहले हफ्ते में गोवा में होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक भुट्टो जरदारी को आमंत्रण इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग द्वारा दिया गया। यह पता चला है कि मार्च में भारत द्वारा आयोजित की जाने वाली एससीओ देशों के प्रधान न्यायाधीशों की बैठक के लिए पाकिस्तानी प्रधान न्यायाधीश के कार्यालय को भी आमंत्रित किया गया है।

Search

Archives