जापान. जापान ने आज पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी के चंद्र लैंडर को ले जाने वाला एच-आईआईए रॉकेट लॉन्च किया। पिछले महीने खराब मौसम के कारण मिशन को एक सप्ताह में तीन बार निलंबित किए जाने के बाद, जापान आखिरकार मिशन लॉन्च करने में कामयाब रहा।
जापान के मिशन में किसने निभाई अहम भूमिका?
समाचार एजेंसी के मुताबिक, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने कहा कि रॉकेट ने दक्षिणी जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से उड़ान भरी। इस रॉकेट के निर्माण और प्रक्षेपण में मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
काफी समय से प्रयास कर रहे थे
जापान काफी समय से चंद्र मिशन पर काम कर रहा था। उनके चंद्र मिशन में कई चीजें शामिल थीं। इस मिशन के तहत चंद्रमा पर जांच के लिए स्मार्ट लैंडर (एसएलआईएम) उतारा जाएगा। जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी इसे H-2A रॉकेट की मदद से चंद्रमा पर भेज रही है। जापान के SLIM प्रोजेक्ट को मून स्नाइपर के नाम से जाना जाता है।