अमेरिका ने यूक्रेन की मदद के लिए हथियारों की बड़ी खेप पहुंचाई है। इससे रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन को मदद मिलेगी। इन हथियारों को अमेरिकी सेना ने चार जहाजों से जब्त किया था। सेना के मुताबिक ये हथियार ईरान द्वारा यमन में हूती विद्रोहियों को भेजे जा रहे थे।
इन हथियारों को अमेरिकी नौसेना ने चार जहाजों से जब्त किया था। सभी हथियार ईरान द्वारा यमन में हूती विद्रोहियों को भेजे जा रहे थे। अमेरिकी नौसेना ने हजारों असॉल्ट राइफल और दस लाख राउंड से अधिक गोला-बारूद जब्त किया था। बता दें कि पिछले वर्ष से बाइडन प्रशासन द्वारा जब्त किए गए हथियारों को कानूनी तौर पर यूक्रेनी सेना को भेजने का काम किया जा रहा है। यूएस सेंट्रल कमांड सेंटकॉम ने घोषणा की है कि अमेरिका ने ईरान से जब्त किए गए पांच हजार से अधिक एके-47, रॉकेट लॉन्चर और हजारों राउंड गोला-बारूद को यूक्रेन की मदद के लिए भेज दिया है।
दरअसल यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध में हथियारों और युद्ध सामग्री की गंभीर कमी से जूझना पड़ रहा है। अमेरिका का कहना है कि जब तक अधिक धन की मंजूरी नहीं मिल जाती, तब तक वह अपने अपने भंडार से और अधिक उपकरण भेजने में असमर्थ है।
0 चार जहाजों से जब्त किए थे हथियार
यूएस सेंट्रल कमांड सेंटकॉम का कहना है कि 4 अप्रैल 2024 को अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन के सशस्त्र बलों को पांच हजार से अधिक एके-47 मशीन गन, स्नाइपर राइफल, आरपीजी-7 और गोला-बारूद के 500,000 से अधिक राउंड हस्तांतरित किए हैं। इतनी सामग्री एक यूक्रेनी ब्रिगेड को हथियारों से लैस करने के लिए पर्याप्त है। बयान में कहा गया है कि ये हथियार यूक्रेन को रूस के आक्रमण से बचाने में मदद करेंगे। 22 मई 2021 से 15 फरवरी 2023 के बीच अमेरिकी सेना ने चार जहाजों से इन हथियारों को जब्त किया था।