बीते 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकाले जाने संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इस पर अमल करते हुए अमेरिकी प्रशासन ने सी-17 सैन्य विमान से 104 भारतीय लोगों के एक समूह को अमेरिका से वापस भेज दिया है। 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार दोपहर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी।
इतने भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिकी विमान, इन राज्य के हैं सबसे ज्यादा लोग
टेक्सास से रवाना हुआ विमान- बताया जा रहा है कि अमेरिकी वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान टेक्सास से भारत की तरफ रवाना हुआ है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक निर्वासित भारतीयों के एक समूह को लेकर विमान ने टेक्सास के पास स्थित एक एयरबेस से उड़ान भरी है। हालांकि, विमान में सवार लोगों की संख्या के बारे में कोई ठोस और आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि सी-17 विमान 140 लोगों को ले जा सकता है। हालांकि अमेरिकी कार्रवाई पर भारत की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। एक अनुमान के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने निर्वासन के लिए भारत से अमेरिका गए लगभग 18,000 अवैध प्रवासियों की पहचान की है।