Home » अमेरिका की सुपर पावर का इम्तिहान : तेज हवाओं से और भड़की आग, लुटेरों के लिए बना स्वर्ग
दुनिया

अमेरिका की सुपर पावर का इम्तिहान : तेज हवाओं से और भड़की आग, लुटेरों के लिए बना स्वर्ग

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजेलिस (एलए) की आग अमेरिका की सुपर पावर का इम्तिहान ले रही है। विश्व के सबसे ज्यादा संपन्न लोगों के शहर में आठ दिनों से लगी आग अमेरिका की सामर्थ्य पर सवाल खड़े कर रही है। अमेरिका पड़ोसी देशों-कनाडा और मेक्सिको की मदद लेने के बावजूद इस आग को बुझा नहीं पाया है।

लॉस एंजेलिस इलाके में सोमवार रात से हवा एक बार फिर तेज होने लगी, मंगलवार देर शाम तक इसके 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेने की आशंका है। इससे आग का फैलना तय माना जा रहा है। लेकिन प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है। आठ दिनों से आग बुझाने की भरसक कोशिश में जुटीं लॉस एंजेलिस शहर की अग्निशमन सेवा की प्रमुख क्रिस्टीन क्रोली कहती हैं कि अभी और कितना नुकसान होगा इसका अंदाजा नहीं है। वैसे प्रशासन ने शुष्क हवाओं वाले कैलिफोर्निया के अन्य नजदीकी शहरों को भी आग के खतरे से सतर्क कर दिया है। जंगल में लगी आग ने सात जनवरी को सबसे पहले पैलिसेड्स को अपनी गिरफ्त में लिया, वहां पर आठवां दिन गुजरने के बावजूद आग नहीं बुझ सकी है। पैलिसेड्स और ईटन में आग ने सर्वाधिक नुकसान किया है। इन्हीं दोनों इलाकों में 24 लोग मारे गए हैं और 12 लापता हैं। पैलिसेड्स के 23,713 एकड़ इलाके में आग ने तबाही मचाई है। यहां लगी महज 14 प्रतिशत आग ही बुझ सकी है। जबकि ईटन के 14,117 एकड़ इलाके को आग ने जला रही है। इसमें से 33 प्रतिशत इलाके में ही आग बुझ सकी है। तीसरे स्थान पर लगी आग ने 799 एकड़ भूभाग के प्रभावित किया है, लेकिन वह 95 प्रतिशत तक बुझ गई है। बाकी तीन स्थानों पर लगी आग को नियंत्रित कर लिया गया है। जो लोग नुकसान के शिकार हुए हैं उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। बर्बाद हुए घर के आगे खड़े हुए तमाम लोग अपने बहुमूल्य सामान को लेकर भी चिंतित हैं। उन्हें लग रहा है कि दशकों के संजोए संसाधनों को शायद वे अब कभी प्राप्त नहीं कर पाएंगे। सरकारी मदद को लेकर भी उन्हें संदेह है। बीमा कंपनियों के रुख को लेकर भी लोगों में शंका है। आग को नए इलाकों में फैलने की आशंका से प्रशासन लोगों को घर छोडक़र सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दे रहा है।

ताजा आदेश में 92 हजार और लोगों को घर छोडऩे के लिए कहा गया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने कहा है कि लॉस एंजेलिस की आग अमेरिका के इतिहास की सबसे विनाशकारी दैवी आपदा हो सकती है। अगर बीमित वस्तुओं के हुए नुकसान का ही आंकलन किया जाए तो यह सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली आग की श्रेणी में आ चुकी है। लॉस एंजिलिस इलाके में आग भडक़ाने के मामलों में 10 लोगों को और चोरी-लूटमार के मामलों में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कैलिफोर्निया से सीनेट के सदस्य एडम स्किफ ने कहा है कि लॉस एंजेलिस लुटेरों के लिए स्वर्ग बन गया है, इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। पता चला है कि निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने के तत्काल बाद लास एंजेलिस का दौरा करने पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप आग से निपटने के उपायों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं और उन्होंने इसके लिए कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट गवर्नर न्यूसम को बर्बादी के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Search

Archives