Home » Paris Olympics 2024 : प्री क्‍वार्टर फाइनल में तीरंदाज दीपिका की धमाकेदार एंट्री
दुनिया

Paris Olympics 2024 : प्री क्‍वार्टर फाइनल में तीरंदाज दीपिका की धमाकेदार एंट्री

नई दिल्ली। दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। दीपिका ने पेरिस ओलंपिक के मुकाबले में नीदरलैंड की क्विंटी रोएफेन को 6-2 से हराया। दीपिका का अंतिम-16 का मुकाबला तीन अगस्त को होगा। दीपिका ने क्विंटी के खिलाफ 2-0 की शुरुआती बढ़त बना ली थी। दीपिका ने पहले सेट में 29 का स्कोर किया, जबकि नीदरलैंड की उनकी प्रतिद्वंद्वी 28 का स्कोर ही कर सकीं।

पहले सेट में बढ़त लेने के बाद दीपिका क्विंटी से दूसरा सेट 27-29 के स्कोर से गंवा बैठीं। दोनों के बीच एक समय मुकाबला 2-2 की बराबरी पर चल रहा था। हालांकि, तीसरे सेट में दीपिका ने वापसी करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई। दीपिका ने 25 का स्कोर किया, जबकि क्विंटी 17 का स्कोर ही कर सकीं। नीदरलैंड की इस खिलाड़ी ने पहला शॉट बाहर खेला जिस कारण उन्हें अंक नहीं मिला। इसके बाद अगले सेट में दीपिका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया और आसान जीत दर्ज की।