Home » बहुमंजिला इमारत में आगजनी: 63 लोगों की मौत, कई घायल, राहत व बचाव कार्य जारी
दुनिया

बहुमंजिला इमारत में आगजनी: 63 लोगों की मौत, कई घायल, राहत व बचाव कार्य जारी

जोहानिसबर्ग। आगजनी की घटना में 63 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। घटना दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग की है। यहां एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में अब तक कम से कम 63 लोगों की मौत हुई है, वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि यह आग शहर के मध्य में स्थित बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में गुरुवार सुबह लगी। घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों ने अब तक घटनास्थल से 63 शव निकाले हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है।

हादसे में घायल लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी उसे बेघरों के लिए अनाधिकारिक आवास के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था और इसके लिए कोई आधिकारिक किराए से जुड़ा समझौता भी नहीं था। इतने सारे लोगों के इमारत में एक साथ होने की वजह से राहत-बचाव कार्यों में भी समस्या आ रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इमारत में 200 से ज्यादा लोगों के होने की संभावना है। फिलहाल मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि दमकलकर्मियों ने जद्दोजहद के बाद आग के बड़े हिस्से पर काबू पा लिया है। इसके बावजूद इमारत के बड़े हिस्से में खिड़कियों से धुआं निकलते देखा जा रहा है।

Search

Archives