बांग्लादेश में एयरफोर्स स्टेशन पर हमला हुआ है। राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे बांग्लादेश में कॉक्स बाजार समितिपारा क्षेत्र के पास बने वायुसेना अड्डे पर बदमाशों ने इस हमले को अंजाम दिया है। बांग्लादेश की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस यानी ISPR ने एक नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी है। इस नोटिफिकेशन पर ISPR की सहायक निदेशक आयशा सिद्दीका ने हस्ताक्षर किए हैं। इसमें कहा गया है कि वायु सेना जवाब में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में एक हमलावर की मौत हो गई है।
कॉक्स बाजार जिला अस्पताल के प्रभारी सैफुल इस्लाम ने बताया कि हमला दोपहर 12 बजे हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पर पुलिस किसी को जाने नहीं दे रही है। पुलिस ने यह नहीं बताया कि आखिर झड़प कैसे शुरू हुई और हमला क्यों किया गया। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मृतक क पहचान 30 साल के शहीहाब कबीर के तौर पर की गई है। कबीर को झड़प के दौरान गोली लगी थी।
सामरिक लिहाज अहम है एयरफोर्स बेस- बांग्लादेश का यह एयरफोर्स बेस सामरिक लिहाज से बेहद अहम है। एयरफोर्स बेस बांग्लादेश और म्यांमार सीमा के करीब है। इसके अलावा यहां से बांग्लादेश बंगाल की खाड़ी में नजर रख सकता है। यहां एक ही हवाई पट्टी है और आसपास आबादी बसी हुई है।
बांग्लादेश में बढ़ी है हिंसा- गौरतलब है कि, ताजा हिंसा की घटना एक बार फिर बांग्लादेश में बढ़ती अशांति को उजागर करती है। अगस्त 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार का पतन होने के बाद से देश की कानून व्यवस्था नाजुक दौर से गुजर रही है और हिंसक घटनाओं का सिलिसिला जारी है।