तेज अवीव। इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक गुरुवार को इस्राइल पहुंचेंगे। ऋषि सुनक इस्राइल में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जाेग से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 18 अक्तूबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस्राइल का दौरा किया था और इस्राइल के प्रति अपना पूरा समर्थन जताया था।
ब्रिटिश के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ऋषि सुनक बेंजामिन नेतन्याहू से मिलकर समर्थन देंगे और गाजा और इस्राइल में हमास के हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर करेंगे। इस्राइल दौरे से पहले ब्रिटिश पीएम ने एक बयान में कहा कि हर नागरिक की मौत एक त्रासदी है। हमास के आतंकी हमले में कई लोगों की जान जाना भयानक है। बीते मंगलवार को गाजा में एक अस्पताल हुए हमले में 500 से ज्यादा फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। इसे लेकर ऋषि सुनक ने कहा कि यह एक अहम समय है, जिसमें इस क्षेत्र और दुनिया के नेताओं को साथ आने की जरूरत है और यह कोशिश करनी चाहिए कि यह संघर्ष और ज्यादा ना बढ़े। ब्रिटिश पीएम ने इस बात का आश्वासन दिया कि जब सुलह की कोशिशें होंगी तो ब्रिटेन इस पहल के लिए सबसे आगे होगा।
बीती सात अक्तूबर को इस्राइल पर किए गए हमास के हमले में मारे गए लोगों में सात ब्रिटिश नागरिक भी थे। वहीं नौ ब्रिटिश नागरिक अभी भी लापता है। माना जा रहा है कि लापता लोग हमास के कब्जे में हैं। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के इस्राइल दौरे से पहले बीते हफ्ते ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने भी इस्राइल का दौरा किया था। क्लेवरली इस्राइल के अलावा मिस्त्र, तुर्किये और कतर के भी दौरे पर गए थे। इस दौरान इस्राइल हमास के बीच जारी युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा की गई। ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि ये तीनों देश इस विवाद के समाधान में बेहद अहम हैं। साथ ही गाजा में मानवीय संकट को सुलझाने और अगवा किए गए लोगों को छुड़वाने के लिए भी ये तीनों देश अहम साबित होंगे।