Home » कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह
दुनिया

कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

कनाडा की डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ नीतिगत टकराव के चलते इस्तीफा दे दिया है।  क्रिस्टिया ने इस्तीफा देते हुए ट्रूडो को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है।

कनाडा की डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपना इस्तीफा सौंपा है। इस इस्तीफा पत्र में फ्रीलैंड ने बताया है कि पिछले हफ्ते ट्रूडो ने उन्हें वित्त मंत्री के पद से हटाने की कोशिश की थी और उन्हें मंत्रिमंडल में कोई अन्य भूमिका देने की पेशकश की थी। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि मंत्रिमंडल छोड़ना ही एकमात्र ईमानदार और व्यावहारिक रास्ता है।

फ्रीलैंड ने प्रधानमंत्री ट्रूडो को लिखे पत्र में कहा, शुक्रवार को आपने मुझसे कहा था कि आप मुझे वित्त मंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते और मुझे मंत्रिमंडल में कोई और पद देने की कोशिश की। सोच-विचार करने के बाद मैंने यह निष्कर्ष निकाला कि मेरे लिए मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना ही एकमात्र ईमानदार और व्यावहारिक रास्ता है।   फ्रीलैंड ने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है, जब कनाडा और अमेरिका के बीच सीमा सुरक्षा पर चर्चा होने वाली थी। फ्रीलैंड को कनाडा के विचारों को सामने रखना था।

हम मजबूत, स्मार्ट और एकजुट हैं तो कनाडा जीतेगा- क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पोस्ट में लिखा, अगर हम मजबूत, स्मार्ट और एकजुट हैं तो कनाडा जीतेगा।  ये वो विश्वास है, जिसने इस पतझड़ में मेरे कठोर प्रयासों को प्रेरित किया है कि हम अपने खर्च को ऐसे तरीकों से प्रबंधित करें जो हमें वो लचीलापन प्रदान करें जिसकी हमें अमेरिकी चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यकता होगी।

फिर से चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं – उन्होंने कहा, मैं सरकार में सेवा करने के अवसर के लिए हमेशा आभारी रहूंगी और कनाडा और यहां लोगों के लिए हमारी सरकार के काम पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा।  मैं सांसद के रूप में अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं और मैं अगले चुनाव में टोरंटो में अपनी सीट के लिए फिर से चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं।