अमेरिका. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आजकल बहुत-सी चीजों को कर पाना संभव हो गया है. इसी का एक उदाहरण अमेरिका से सामने आया है. यहां एक बेटे ने AI की मदद से अपनी मां के लिए एक खास gift बनाया है, जिसके बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी. बेटे ने AI से उपहार के रूप में अपने मृत पिता की आवाज को दोबारा से जिंदा किया है.
क्या है मामला?
मिसौरी के सेंट लुइस निवासी 27 वर्षीय फिलिप विलेट ने टिक-टॉक पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी मां उपहार को खोलती नजर आ रही हैं।वीडियो के कैप्शन में फिलिप ने लिखा, ‘मैंने इस साल क्रिसमस पर अपनी मां के लिए कुछ खास किया है. मेरे पिता जॉन विलेट का 2022 में अग्नाशय के कैंसर के कारण निधन हो गया था, इसलिए मैंने उनकी आवाज को AI के साथ डिजिटल रूप से दोबारा जिंदा किया है.
इस सॉफ्टवेयर की मदद से फिलिप ने जिंदा की पिता की आवाज
फिलिप ने बताया कि उनके पिता के गुजरने के बाद वह और उनकी मां पिता को बहुत याद करते हैं. उन्होंने आगे कहा, “हमें उनकी आवाज सुने बहुत समय हो गया था, इसलिए मैंने उनकी सटीक आवाज से मिलान करने के लिए AI सॉफ्टवेयर इलेवनलैब्स के टेक्स्ट-टू-स्पीच का इस्तेमाल करके एक वीडियो बनाया और मैं इसमें कामयाब रहा. मैंने वीडियो बुक में पिता की आवाज में मां के लिए एक संदेश सेट किया, जिसे सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए.
क्या है संदेश?
वीडियो बुक से पिता की हुबहू आवाज आती है, ‘हाय प्रिय, मैं तुमसे प्यार करता हूं और आपकी प्रार्थनाएं सुनता हूं. आप बहुत अच्छी मां हैं और दुनिया में सबसे मजबूत महिला हैं. मैं हमेशा आपके साथ हूं, आप लोगों का क्रिसमस अच्छा हो. फिलिप ने इसका एक वीडियो टिक-टॉक पर साझा भी किया है, जिसे देखकर यूजर्स भी भावुक हो गए. एक यूजर ने लिखा, ‘यह दूसरी बार है जब मैं किसी ऐसे व्यक्ति के वीडियो को देखकर रो रहा हूं, जिसें मैं जानता नहीं और न ही कभी मिला हूं.’दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैंने भी 2 साल पहले अपने पिता को खो दिया था और मैं सच में उनकी आवाज को बहुत याद करता हूं.