Home » सीरिया के अलेप्पो में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 17 हुई
दुनिया

सीरिया के अलेप्पो में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 17 हुई

दमिश्क 23 जनवरी, । सीरिया के अलेप्पो शहर में आवासीय इमारत ढहने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है। अलेप्पो गवर्नरेट के सूत्र के हवाले से मीडिया ने यह रिपोर्ट दी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार अलेप्पो के शेख मकसूद इलाके में रविवार को एक पांच मंजिला आवासीय इमारत ढहने एक बच्चे सहित कम से कम 10 लोगों की मौत और तीन अन्य लोग घायल होने की रिपोर्ट दी गई थी।
मीडिया ने सूत्र के हवाले से बताया, शेख मकसूद के पड़ोस में एक रिहायशी इमारत गिरने से पीडि़तों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। दो लोग घायल तथा एक व्यक्ति लापता।
सूत्र के अनुसार इस आवासीय इमारत में कुल सात परिवार रहते थे जो कि नींव में पानी के रिसाव के कारण ढह गई।
बचाव कार्य सोमवार को भी जारी रहने के असार है।

Search

Archives