तुर्की। दक्षिणपूर्वी तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके से कई इमारतें ढह गईं और कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका है। जानकारी के अनुसार तुर्किये में मरने वालों की संख्या 50 के पार चली गई है। उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के ‘सीरियन सिविल डिफेंस ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को ‘‘विनाशकारी बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं।
सीरियन सिविल डिफेंस ने लोगों से इमारतों से बाहर खुले स्थान पर रहने को कहा है। भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर था। कई प्रांतों में इसके झटके महसूस किए गए।
तुर्की में सुबह 04ः17 बजे आया भूकंप
तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज की जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 रही। भूकंप का केंद्र गाजियानटेप प्रांत के नुरदागी शहर में रहा। बताया जा रहा है कि भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04ः17 बजे आया और इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप के आने के 10 मिनट बाद 6.7 की तीव्रता का एक और तेज झटका महसूस किया गया।
