Football : सोमवार को पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैदान पर अपनी एक हरकत से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। एशियाई चैम्पियंस लीग में पर्सेपोलिस के खिलाफ अपनी टीम अल नस्र के मुकाबले के दौरान रोनाल्डो ने रेफरी को पेनल्टी का फैसला पलटने के लिए कहा। यह देखकर फैंस हैरान रह गए। रोनाल्डो को अक्सर देखा गया है कि वह पेनल्टी लेने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते, लेकिन इस बार उन्होंने पेनल्टी लेने से मना कर दिया। फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक तरह से रोनाल्डो ने फैंस का दिल जीत लिया है।

रोनाल्डो के इस अदा पर फिदा हुए फैंस, जमकर कर रहे तारीफ
दरअसल, अल नस्र के काउंटर अटैक के दौरान पर्सेपोलिस के बॉक्स के अंदर उसके एक खिलाड़ी का पैर डिफेंस करने के दौरान रोनाल्डो से लग गया और वह गिर गए। इसके बाद रेफरी ने अल नस्र क्लब को पेनल्टी दी। हालांकि, रोनाल्डो तुरंत रेफरी के पास गए और उन्हें अपना फैसला पलटने के लिए कहा। अल नस्र के बाकी खिलाड़ियों ने भी फिर पेनल्टी लेने का दावा नहीं किया।