चीन। मंगलवार को चीन के उत्तरी शहर लियाओनिंग में एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा दोपहर के समय हुआ, जब रेस्टोरेंट में लोग मौजूद थे।
चीनी अधिकारियों ने जानकारी दी कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और इसकी जांच जारी है। आग दोपहर के थोड़ी देर बाद लगी और बेहद तेजी से पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।