नेशनल डेस्क: दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब किसी इसके हाईजैक होने की खबर दी। विमान के हाईजैक होने की खबर सुनते ही सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं। हालांकि जब जांच की गई तो पता चला कि किसी ने शरारत की है।दरअसल दुबई की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे एक यात्री ने ट्वीट किया कि विमान हाईजैक हो गया। राजस्थान के नागौर का रहने वाला यह यात्री जिस विमान में सवार था, उसे दुबई से जयपुर जाना था लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। यात्री के हाईजैक वाले ट्वीट को लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
मामला 25 जनवरी का है। खराब मौसम के चलते विमान को 9.45 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया था। दोपहर करीब 1.40 मिनट पर विमान जयपुर के लिए उड़ान भरने वाला था, तभी मोती सिंह नाम के शख्स ने एक फोटो के साथ ‘फ्लाइट हाईजैक’ कैप्शन से एक ट्वीट किया, जिससे हड़कंप मच गया।
ट्वीट के बाद मोती सिंह को फ्लाइट से उसके सामान समेत नीचे उतारा गया, फ्लाइट को दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियों ने चेक किया। विमान को जांच के बाद वहां से रवाना किया गया और आरोपी के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।