पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी शोक की लहर है। हर कोई उन्हें और उनके अहम योगदान को याद कर भावुक हैं। वहीं, भारतीय उच्चायोग ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोक पुस्तिका उपलब्ध कराई। इसमें जहां बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने शोक संदेश लिखा। वहीं, सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने भारत और सिंगापुर के बीच संबंधों को मजबूत करने में मनमोहन सिंह की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी साझा की, जिसमें सिंगापुर के पूर्व पीएम ली सीन लूंग मनमोहन सिंह के साथ बातचीत कर रहे थे।
दो दिन के लिए उपलब्ध कराई गई शोक पुस्तिका – सिंगापुर में स्थित भारतीय उच्चायोग ने सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोक पुस्तिका उपलब्ध कराई है। शोक पुस्तिका 30 और 31 दिसंबर को हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध कराई गई। बता दें, डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में 26 दिसंबर को दिल्ली में उम्र संबंधी चिकित्सा समस्याओं के कारण निधन हो गया था। 28 दिसंबर को उन्हें दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित निगमबोध घाट पर पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके परिवार, दोस्तों, सहयोगियों और सरकारी अधिकारियों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया।
भारतीय उच्चायोग ने की तारीफ – सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग ने विवियन बालकृष्णन के प्रति आभार व्यक्त किया। उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ और ‘लिंक्डइन’ पर कहा, ‘हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में उपलब्ध कराई गई शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के लिए सिंगापुर के माननीय विदेश मंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णन के एचसीआई सिंगापुर आने की सराहना करते हैं।’