Home » इस्राइली सेना के हमले में हमास के चार कमांडर ढेर
दुनिया

इस्राइली सेना के हमले में हमास के चार कमांडर ढेर

Israel-Hamas war: हमास के आतंकी ठिकानों के निशाना बना रही इस्राइली सेना के हमले में हमास के चार कमांडर ढेर हुए हैं। सैन्य कमांडरों के मारे जाने का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। खबरों के अनुसार, इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा ब्रिगेड कमांडर अहमद अल घनडॉर (Ahmad Al Ghandour) को भी मार गिराया है। हमास के कमांडरों के मारे जाने का दावा हमास की तरफ से जारी बयान में किया गया।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक फलस्तीन और गाजा पट्टी पर दावा करने वाला सशस्त्र बल हमास ने रविवार को कहा, ‘गाजा पट्टी पर उसके चार मिलिट्री कमांडर मारे गए हैं। इसमें उत्तरी गाजा ब्रिगेड के कमांडर अहमद अल घनडॉर भी शामिल हैं।’ हमास का बयान युद्धविराम की घोषणा के तीसरे दिन सामने आया है।

बता दें कि इस्राइल और हमास के बीच जारी हिंसक संघर्ष के 50वें दिन (24-25 नवंबर) युद्धविराम हुआ था। चार दिनों के युद्धविराम में बंधकों को रिहा करने पर सहमति बनी है। अब तक हमास ने दो समूहों में 26 इस्राइली बंधकों को वापस लौटाया है। बदले में इस्राइल ने 78 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया है।

खबरों के अनुसार, इस्राइली सेना के साथ जारी इस युद्ध के पहले भी घनडॉर “कई आतंकवादी अभियानों में शामिल रहा है।” केरेम शालोम सीमा पर (Kerem Shalom border crossing) इस्राइली सैन्य चौकी पर 2006 में हमला हुआ था। इसमें भी घनडॉर शामिल था। हमले में दो इस्राइली सैनिक मारे गए थे, जबकि चार घायल हुए थे। इस हमले के बाद इस्राइली सैनिक गिलाद शालित का अपहरण भी चर्चा में रहा था। गिलाद को 2011 में मुक्त किया गया था, जब इस्राइल ने 1,027 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था।

अमेरिका ने घनडॉर को 2017 में वैश्विक आतंकी माना
घनडॉर को अमेरिका ने 2017 में “विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी” करार दिया था। इस्राइली सेना के साथ संघर्ष जारी रखने का संकेत देते हुए अल कसम ने कहा, हमास कमांडरों के दिखाए रास्ते पर चलता रहेगा। उनका खून मुजाहिदीन के लिए रोशनी और कब्जा करने का इरादा रखने वाले लोगों के लिए आग के समान काम करेगा।

अब तक 13 हजार से अधिक लोगों की मौत
बता दें कि इस्राइल और हमास का हिंसक संघर्ष बीते सात अक्तूबर को शुरू हुआ था। इस लड़ाई में अब तक 13 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। हमास के आतंकी हमलों के जवाब में इस्राइली डिफेंस फोर्स गाजा के आतंकी ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है। हमास के कब्जे वाले गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ इस्राइली पक्ष में 1200 लोगों की मौत हुई है।

Search

Archives