Home » Hockey : भारत और अर्जेंटीना के बीच बराबरी पर छूटा मुकाबला
खेल दुनिया

Hockey : भारत और अर्जेंटीना के बीच बराबरी पर छूटा मुकाबला

Paris olympics 2024 : आज भारतीय हॉकी टीम का सामना पूल बी में 2016 रियो ओलंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना से हुआ। भारत ने पेरिस खेलों की शुरुआत जीत के साथ की थी और अब टीम अर्जेंटीना से मैच ड्रॉ खेलने में सफल रही। भारत का सामना मंगलवार को आयरलैंड से होगा।

भारत और अर्जेंटीना के बीच पेरिस ओलंपिक में पूल-बी का मैच अंतिम सीटी बजने तक 1-1 की बराबरी पर छूटा। अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी थी और भारतीय टीम काफी देर तक बराबरी हासिल करने के लिए जूझ रही थी। अंतिम समय में भारत को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग टीम को बराबरी दिलाई। हरमनप्रीत का यह गोल काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ और टीम मैच हारने से बच गई। भारत इस तरह से पेरिस ओलंपिक में अजेय बना हुआ है। भारतीय टीम ने इससे पहले न्यूजीलैंड को हराया था और अब उसका सामना मंगलवार को आयरलैंड से होगा।