20 लाख भारतीय ग्लीडन एप में कराया है रजिस्ट्रेशन
आज हम आपको एक बहुत ही दिलचस्प खबर बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर व जानकर आप हैरान हो जाएंगे। जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं एक्सट्रा मैरिडिटियल अफेयर के बारे में यानी शादीशुदा होते हुए बाहर आपका अफेयर चल रहा हो। इसके बारे में आप अपनी राय जरूर बता सकते हैं, लेकिन इससे जुड़ी हुई खबर जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।
बता दें फ्रांस की एक ऐसी एप जो ग्लीडन (Gleeden)एप है जो एक्स्ट्रा मैरिडियल अफेयर के लिए आपका रजिस्ट्रेशन कराती है। इस पर 10 मिलियन यूजर्स दुनियाभर से रजिस्टर्ड भी हैं। मजेदार बात यह है कि इसमें से दो मिलियन यानी 20 लाख लोग भारतीय हैं। जी हां इस पर 20 प्रतिशत लोग भारतीय रजिस्टर्ड हैं और इसमें से 62 प्रतिशत लोगों का ऐसा कहना है कि वो इसलिए एक्स्ट्रा मैरिडियल अफेयर कर रहे हैं कि वह अपने पार्टनर से बोर हो चुके हैं, वहीं 20 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अपने पार्टनर के होते हुए जो एक्स्ट्रा मैरिडियल अफेयर का प्रचलन चल रहा है और ये जो ट्रेंड है उसे वह एक्सपिरियंस करना चाहते थे। 10 प्रतिशत लोगों का यह कहना है कि पार्टनर के रहते हुए उनके बीच आपसी झगड़े हुए तो उन्होंने अपने पार्टनर को चीट किया, वहीं 8 फीसदी जो लोगों का कहना है कि पार्टनर के रहते हुए उन्हें किसी और से प्यार हो गया और वे एक्स्ट्रा मैरिडियल अफेयर के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया।