Home » टेक्सास से एरिजोना जाने वाली फ्लाइट में महिला ने उतारे कपड़े, 25 मिनट तक किया हंगामा
दुनिया

टेक्सास से एरिजोना जाने वाली फ्लाइट में महिला ने उतारे कपड़े, 25 मिनट तक किया हंगामा

वाशिंगटन। टेक्सास से एरिजोना जा रहे एक विमान में उस वक्त यात्री हैरान हो उठे, जब एक महिला ने अचानक अपने सारे कपड़े उतार दिए। इतना ही नहीं वह सभी यात्रियों के बीच 25 मिनट तक नग्न होकर टहलती रही । कई बार उसने फ्लाइट के कॉकपिट का दरवाजा भी पीटा। उसने फ्लाइट अटेंडेंट के साथ गाली-गलौज भी किया। इसका एक वीडियो एक्स पर सामने आया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला यात्री विमान के अंदर कपड़े उतारने के बाद वह 25 मिनट तक फ्लाइट में इधर-उधर घूमती रही और चीखती चिल्लाती रही। यह घटना साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट में हुआ। फ्लाइट में हंगामा करने वाली महिला का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है।

फ्लाइट में मौजूद एक यात्री का कहना है कि “वह हमारी ओर मुड़ी और अपने सारे कपड़े उतार दिए।” फिर वह सभी यात्रियों के बीच इधर-उधर टहलने लगी। यह विमान सोमवार को टेक्सास के ह्यूस्टन में विलियम पी. हॉबी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद फीनिक्स, एरिज़ोना जा रहा था। वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि नग्न अवस्था में होने के बाद महिला चिल्लाने लगी। वह फिर गलियारे से नीचे चली गई और कॉकपिट का दरवाज़ा पीटने लगी। उसने फ्लाइट अटेंडेंट को गालियाँ भी दीं और उसे जाने देने के लिए कहा। “यह सभी के लिए पूरी तरह से आश्चर्यजनक था।”

वह उछलने-कूदने लगी, अपने फेफड़ों की पूरी ताकत से चिल्लाने लगी। यात्री ने कहा, “यह बहुत स्पष्ट था कि वह मानसिक रूप से टूट चुकी थी।”अधिकारियों के अनुसार उसे हिरासत में ले लिया गया और फिर चिकित्सा मूल्यांकन के लिए ह्यूस्टन में हैरिस हेल्थ बेन ताउब अस्पताल के न्यूरोसाइकियाट्रिक सेंटर ले जाया गया।

Search

Archives