Home » भारतीय दूतावास ने इस्राइल में रह रहे नागरिकों को गैरजरूरी यात्रा से बचने कहा
दुनिया

भारतीय दूतावास ने इस्राइल में रह रहे नागरिकों को गैरजरूरी यात्रा से बचने कहा

यरुशलम । इस्राइल के गाजा पट्टी में हमास और लेबनान में हिज्बुल्ला से जारी संघर्ष के बीच भारत ने क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है। तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने इस्राइल में रह रहे नागरिकों को गैरजरूरी यात्रा से बचने और सुरक्षित ठिकानों के पास रहने के लिए कहा है। इसमें कहा गया है कि भारतीय दूतावास पूरी स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और इस्राइली अफसरों के साथ अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटा है।

दूतावास की तरफ से नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की तरफ से तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा आपात स्थिति में दूतावास की 24*7 हेल्पलाइन पर संपर्क करने के लिए कहा गया है। दूतावास ने दूरसंचार के साथ ईमेल भी जारी किया है। साथ ही जिन भारतीयों ने दूतावास में रजिस्टर नहीं किया है, उन्हें तुरंत एक लिंक से रजिस्टर करने के लिए भी कहा है।