बेरुत/यरुशलम। मिडिल ईस्ट के देश लेबनान और इजरायल 18 साल बाद एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं। लेबनान के संगठन हिज्बुल्लाह के लगातार हमलों के जवाब में अब इजरायल ने हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। सोमवार को इजरायल एयर डिफेंस फोर्स यानी IDF ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के करीब 1600 ठिकानों पर बमबारी की।
मंगलवार को भी इजरायल की तरफ से दर्जनों मिसाइलों और रॉकेट दागे गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद के मुताबिक, एयर स्ट्राइक में अब तक 558 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं। मारे गए ज्यादातर लोग हमले के दौरान अपने घरों में निहत्थे थे। इजरायल के हमलों में घायलों की संख्या भी 2 हजार के करीब पहुंच चुकी है।
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 1835 लोग जख्मी हुए हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों के लिए मैसेज भेजा है। नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल की लड़ाई लेबनान में हिज्बुल्लाह से है। लिहाजा लोग इस जंग के बीच में न आएं।”
ताजा हमलों के बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के नागरिकों के लिए मैसेज भेजा। उन्होंने कहा, “इजरायल की जंग लोगों से नहीं, बल्कि हिज्बुल्लाह से है। हिज्बुल्लाह लेबनान के लोगों को ढाल बना रहा है. हिज्बुल्लाह ने हमारे घरों पर रॉकेट दागे। हमने हमारे लोगों को बचाने के लिए ये हमले किए हैं। लेबनान के नागरिक अपनी जान जोखिम में न डालें। इस जंग के बीच में न आएं। हमारा ऑपरेशन खत्म होने के बाद आप अपने घरों में लौट सकते हैं।”