Home » इस्राइल ने यमन पर किया हवाई हमला, नौ लोगों की मौत
दुनिया

इस्राइल ने यमन पर किया हवाई हमला, नौ लोगों की मौत

दुबई । इस्राइल की तरफ से यमन पर हवाई हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस्राइली सेना ने इन हमलों में सना में बिजली केंद्र और होदेइदाह प्रांत में बंदरगाहों और तेल टर्मिनल समेत बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है। वहीं इन हमलों में 9 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस हमले से कुछ समय पहले ही हूती विद्रोहियों ने मध्य इजराइल को निशाना बनाते हुए एक मिसाइल दागी। इन हमलों से ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ इजराइल के अभियान में तेजी आने के आसार हैं। इजराइल अब तक हूती विद्रोहियों पर उस स्तर के सैन्य हमलों से परहेज करता रहा है जिस स्तर के हमले उसने फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास और लेबनान के हिजबुल्ला पर किए हैं।

हूती के नियंत्रण वाले समाचार चैनल ‘अल-मसीरा’ ने खबर में बताया कि कुछ हमलों में राजधानी में बिजलीघरों के साथ-साथ लाल सागर पर रास ईसा तेल टर्मिनल को निशाना बनाया गया। चैनल ने अपनी खबर में बताया कि बंदरगाह शहर हुदेदा में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि रास ईसा तेल टर्मिनल पर दो लोगों की जान चली गई।